अमृतसर में एक मंदिर पर देर रात हुए ग्रेनेड हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार दो युवक मंदिर के बाहर कुछ देर रुकते हैं, उनके हाथ में एक झंडा भी नजर आता है. कुछ सेकंड बाद वे मंदिर की ओर ग्रेनेड फेंकते हैं और वहां से भाग जाते हैं. इसके तुरंत बाद मंदिर परिसर में जोरदार विस्फोट होता है. इस हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.