नोएडा में आइसक्रीम के डिब्बे से कनखजूरा निकलने के बाद अमूल की टीम ने महिला ग्राहक से संपर्क किया. साथ ही महिला से मिलकर आगे की जांच के लिए टीम ने आइसक्रीम का डिब्बा मांगा. लेकिन महिला ने आइसक्रीम का डिब्बा देने से मना कर दिया.