रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार की लालबाग के राजा के प्रति खासी आस्था है. इसकी एक झलक गणेश उत्सव शुरू होने के साथ ही देखने को मिली थी, जब अनंत अंबानी ने 20 किलो सोने का मुकुट लालबाग के राजा को दान किया था.मुंबई में
गणेश उत्सव की खूब धूम रही. बड़े उत्साह के साथ लालबाग के राजा को विदाई दी गई. बप्पा की विदाई के बाद अब इस मुकुट को लॉकर में रख दिया गया है.