आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली तेनाली विधानसभा सीट से वाईएसआरसीपी विधायक शिव कुमार और उनके समर्थकों और वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाताओं के बीच कथित तौर पर हाथापाई का मामला सामने आया है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वाईएसआरसीपी नेता को पोलिंग बूथ पर वोट देने आए एक मतदाता को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है.