अंजू उर्फ फातिमा पाकिस्तान से भारत आने के बाद अपने बच्चों के साथ दिल्ली में छुट्टियां बिता रही है... इसके साथ ही उसने पति अरविंद से तलाक मांगा है...लेकिन अंजू के पति अरविंद ने तलाक के दस्तावेजों पर साइन करने से मना कर दिया है... इस बात को लेकर अंजू के साथ-साथ पाकिस्तान में बैठा अंजू का शौहर नसरुल्ला भी परेशान है और वो भारत आने की तैयारी कर रहा है...