राजस्थान की रहने वाली अंजू पहले पाकिस्तान गई. फिर वहां इस्लाम अपनाया और नसरुल्ला नाम के व्यक्ति से निकाह कर लिया. जबकि भारत में उसका पति अरविंद और बच्चे मौजूद हैं. अब अंजू भारत लौटी तो उसके परिवार ने कहा कि अब अंजू से उन्हें कोई मतलब नहीं है. इस बारे में नसरुल्ला ने कहा कि मैं खुद अंजू को लेने भारत आऊंगा.