टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 2021 में अपने सपनों के राजकुमार विक्की जैन से शादी की थी. वे खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग हुई थी. उनकी शादी के लग्जूरियस इंतजाम को जिसने भी देखा, वस देखता रह गया था. सब कुछ लैविश था. लेकिन लगता है करोड़ों में हुई इस ग्रैंड वेडिंग से अंकिता का मन नहीं भरा है. वो दोबारा पति विक्की संग शादी करना चाहती हैं.