उत्तराखंड के एक ताकतवर बीजेपी नेता और पूर्व राज्यमंत्री का बेटा ऋषिकेश में जंगलों के अंदर चार साल पहले एक रिजॉर्ट खोलता है. इस रिजॉर्ट को चलाने के लिए वो यहां दुनिया के सबसे पराने धंधे को शुरू करना चाहता है. धंधा जिस्मफरोशी का. इसी बीच महीने भर पहले उसी रिजार्ट में उत्तराखंड की ही 19 साल की एक लड़की अंकिता भंडारी नौकरी करने आती है. मगर रिजॉर्ट का मालिक उससे कुछ और करवाना चाहता था. और बस यहीं से अंकिता के अंत की कहानी शुरू होती है.