आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई है. इस फिल्म से आमिर खान ने 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया था, लेकिन लोगों ने उनकी फिल्म को पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया है. लाल सिंह चड्ढा के फेलियर से हर कोई हैरान है, क्योंकि पॉजिटिव रिव्यूज के बाद भी फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. अब अनुपम खेर ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर चले बायकॉट ट्रेंड पर अपनी राय दी है.