'अनुपमा' शो की स्टार अनघा भोंसले ने इस साल मार्च में अनाउंस किया था कि वो एक्टिंग से हमेशा के लिए ब्रेक लेने वाली हैं. अनघा ने सोशल मीडिया पर तीन पेज का एक नोट शेयर करते हुए बताया था कि उनके इस फैसले के पीछे आध्यात्मिक कारण हैं. अनघा अब पूरी तरह से कृष्ण भक्ति में लीन हो गई हैं.