iPhone SE 4 Launch: अगले हफ्ते Apple नया iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है. ये iPhone सस्ता होगा और इसमें एक रियर कैमरा दिया जाएगा जो 48 मेगापिक्सल का होगा. हालांकि, कंपनी ने हमेशा की तरह कुछ कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि अगले हफ्ते एक नया iPhone देखने को मिलेगा.