ऐपल की अगली iPhone सीरीज में हमें बड़ा डिजाइन बदलाव देखने को मिल सकता है. वैसे iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग में अभी काफी वक्त है. हालांकि, हर साल की तरह ही लॉन्च से महीनों पहले इस साल भी iPhone से जुड़ी लीक्स आने लगी हैं. लेटेस्ट अपडेट फोन के डिजाइन को लेकर है. कयासों की मानें, तो iPhone 17 सीरीज में हमें नया डिजाइन देखने को मिलेगा.