अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठी के व्लॉग की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में एक व्लॉग में अर्चना बेटों के लिए स्पेशल दही पनीर की रेसिपी बनाती हैं. इस दौरान अर्चना के पति परमीत किचन में उन्हें चिढ़ाते हुए दिखे जिससे एक्ट्रेस इरिटेट हो जाती हैं.