दिल्ली के सीएम केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है... सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा... दरअसल 1 अप्रैल को हिरासत अवधि समाप्त होने पर केंद्रीय एजेंसी ने सीएम केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था... ईडी ने कोर्ट से सीएम केजरीवाल की 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी... जिस पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुहर लगाते हुए सीएम केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया... इसके पहले कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि 'पीएम मोदी जो कर रहे हैं, ठीक नहीं कर रहे हैं'...