इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद की पेशी से वापस लौट रहे पक्षकार को जान से मारने की धमकी दी गई है... दरअसल श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में मुख्य वादी भी हैं... प्रयागराज से मथुरा वापस लौटते समय पाकिस्तान के व्हाट्सएप नंबर से आशुतोष पांडेय को धमकी भरा कॉल किया गया... पांडेय के मुताबिक कॉलर ने मुकदमा वापस न करने पर बम से उड़ाने की धमकी दी है..पुलिस ने मामले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है...