रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मध्य प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 14700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. अभी मध्य प्रदेश में 5 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. पिछले 10 वर्षों में मध्य प्रदेश में 222 किलोमीटर नई रेल लाइनें, 1200 किलोमीटर मल्टी-ट्रैकिंग और 707 किलोमीटर गेज परिवर्तन का काम पूरा हो चुका है.