बिहार के दरभंगा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां चोरी के इल्जाम में दलित युवक के हाथ,पैर बांधकर उसे डंडे से पीटा गया. आरोप है कि पानी मांगने पर पीड़ित को पेशाब पिलाया गया. बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाले युवक पास के ही गांव के रहने वाले हैं. बेरहमी से पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.