असम के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर वन विभाग ने करोड़ों रुपये की दुर्लभ मछलियां बरामद की हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे से दुर्लभ मानी जाने वाली करीब 500 चन्ना बार्का मछलियां पकड़ी हैं.इ से हाल फिलहाल के दिनों में कीमती मछलियों की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक माना जा रहा है.