इसरो चीफ doctor एस सोमनाथ ने भविष्य में आने वाली तबाही को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि Apophis नाम का एक बड़ा एस्टेरॉयड अगर धरती से टकराता है, तो इंसानियत खत्म हो जाएगी. इस्रो इस एस्टेरॉयड को लगातार ट्रैक कर रहा है और इसकी ट्रैकिंग के लिए NETRA नाम के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहा है.