अब नैनी जेल में बंद अली पर उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने और मोहम्मद मुस्लिम से रंगदारी वसूली में भी आरोपी बनाया जाएगा और उसका वारंट बनेगा. वहीं लखनऊ जेल में बंद उमर का भी मोहम्मद मुस्लिम से रंगदारी वसूली केस में वारंट बनेगा. यानी अतीक के पूरे परिवार पर कसा शिकंजा और टाइट किया जाएगा.