औरैया के अरवा कटरा थाना के बाहर किन्नरों का दो गुट आपस में भिड़ गया. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों पक्षों के किन्नरों को समझाकर शांत कराया. बताया जाता है कि क्षेत्र बंटवारे को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए थे. इसी बात को लेकर काफी बवाल हो गया और काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा.