ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 नवंबर (शुक्रवार) को एडिलेड ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 26.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया.पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है.