ऑस्ट्रेलियाई टीम और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में बुधवार (29 जनवरी) से खेला जा रहा है. इस सीरीज में कंगारू टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभाल रहे हैं. स्मिथ ने गॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद ओपनर उस्मान ख्वाजा और स्मिथ ने शतक जड़ दिए. इसके साथ ही कंगारू कप्तान ने एक शानदार रिकॉर्ड बना दिया है.