श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य गेट यानी जन्मभूमि पथ से महज़ 300 मीटर की दूरी पर अरुंधति मल्टी लेयर पार्किंग है, और इसी की चौथी मंजिल पर है शबरी रसोई. यह रेस्टोरेंट आजकल सुर्खियों में है और इसके पीछे की वजह यहां के बिल की वायरल फोटो है.