सिंगर B Praak ने यूट्यूबर Ranveer Allahbadia के कमेंट्स की वजह से अपना शो कैंसिल कर दिया और कहा कि ये हमारी भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. B Praak ने वीडियो शेयर कर बताया कि वो अगले हफ्ते उनके पॉडकास्ट में जाने वाले थे, लेकिन अब नहीं जाएंगे.