टाइगर श्रॉफ खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक ही बता रहा है कि बागी 4 एक्शन से भरपूर होने वाली है. पोस्टर में टाइगर एक बाथरूम में कमोड सीट बैठे हैं. उनके एक हाथ में खून से सना बड़ा सा चाकू है और दूसरे में शराब की बोतल है.