वन विभाग को भेड़िया सरदार अल्फा के पग मार्क मिले हैं. इसके बाद से सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है. कई दिनों से अलग-अलग जानवरों पर हमले की सूचना आ रही थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम थर्मल ड्रोन से भेड़िया को तलाश करने की कोशिश में हैं. अब बिशनुपुर गांव के आसपास भेड़िया को पग मार्क मिले हैं.