उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बार फिर भेड़िये ने हमला किया है. इस हमले में 13 साल का अरमान अली घायल हो गया. अरमान बीती रात घर की छत पर सो रहा था. तभी भेड़िये ने उसकी गर्दन दबोच ली. चीख-पुकार मचते ही आदमखोर भाग खड़ा हुआ. गांव वालों के बीज भेड़िये का आतंक बना हुआ है.