बेंगलुरु के मेडागोंडानहल्ली में एक व्यक्ति ने अपनी एयरगन से एक कुत्ते की हत्या कर दी. इसकी वजह सिर्फ ये थी कि कुत्ता उस व्यक्ति पर भौंक रहा था. फायरिंग के बाद कुत्ता वहां से भाग गया. लेकिन कृष्णप्पा ने उसका पीछा किया और एक खेत में उस पर दोबारा फायरिंग कर दी. इस दौरान आरोपी ने कुत्ते पर कई राउंड फायर किए.