बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की चीफ बेगम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने पूर्व पीएम शेख हसीना पर तीखा हमला बोला है. दरअसल सालों से लंदन में रह रहे तारिक रहमान 7 अगस्त को बांग्लादेश लौटे हैं. इससे पहले शेख हसीना को लेकर तारिक रहमान ने कहा कि 'शेख हसीना ने 15 साल तक लोगों का कत्ल किया, अपहरण किया'. 'वो खूनी हसीना है, लोगों पर गलत केस लगाए गए, लोगों को बंद किया गया, घरों से बेघर किया'.