बांग्लादेश में सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता और इस्कॉन के पूर्व प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्माचारी की देशद्रोह मामले में गिरफ्तारी चर्चा का विषय बनी हुई है. चटगांव में पुंडरीक धाम नाम इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय दास को सोमवार दोपहर ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा ने हिरासत में लिया. मंगलवार को चटगांव की एक अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया जिस कारण अदालत के बाहर विरोध-प्रदर्शन हुए.