बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस के ऑफिस ने एक बयान में कहा कि अल्पसंख्यकों पर हमले और बर्बरता की कुल 1,769 घटनाएं दर्ज की गईं. पुलिस जांच में पाया गया कि इनमें से 1,234 घटनाएं राजनीतिक प्रकृति की थीं और सिर्फ 20 घटनाएं सांप्रदायिक थीं.