बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी नहीं चली. 15 साल साथ रहने के बाद दोनों ने इस बंधन को तोड़ने का फैसला किया था. पति ने तो बरखा से रिश्ता तोड़ा ही. एक्ट्रेस के सास ससुर ने भी उनसे दूरी बना ली है. वो पोती मायरा के संपर्क में भी नहीं हैं.एक्ट्रेस के मुताबिक, इंद्रनील संग तलाक के बाद सास-ससुर ने कभी उनसे और पोती मायरा से कॉन्टैक्ट नहीं किया था.