बेंगलुरु के दिल दहला देने वाले महालक्ष्मी मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. जिस चौथे शख्स को कातिल मानकर पुलिस उसे कई शहरों में तलाश कर रही थी, वो पुलिस के हाथ आ गया है. लेकिन जिंदा नहीं बल्कि मुर्दा. जी हां, महालक्ष्मी का कत्ल ना तो उसके पति हेमंत ने किया था और ना ही उसके दोस्त अशरफ ने. बल्कि उसका कातिल तो पश्चिम बंगाल का रहने वाला मुक्ति रंजन रॉय था.