बिहार के बेतिया में स्वास्थ्य विभाग की चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लौरिया में डॉक्टरों और नर्सों ने एक जीवित नवजात बच्ची को मृत घोषित कर दिया और परिजनों को डिस्चार्ज लेटर देकर घर भेज दिया। लेकिन जब परिजन बच्ची को निजी अस्पताल ले गए, तो डॉक्टरों ने उसकी धड़कनें चलती पाईं और तुरंत इलाज शुरू किया।