बॉलीवुड एक्ट्रेस Bhagyashree ने बिजनेसमैन-एक्टर Himalaya Dasani से लव मैरिज की थी. इसके बाद वो एक्टिंग की दुनिया को अलविदा भी कह गई थीं. Bhagyashree अब सोशली काफी एक्टिव रहती हैं, और अपनी बीती जिंदगी के बारे में बात करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि उनकी शादी जब हुई थी तब ससुराल का माहौल कैसा था.