बिग बॉस ओटीटी-3 के फाइनल में पहुंचे एक्टर रणवीर शौरी जल्द ही एक्टिंग में वापसी करते नजर आने वाले हैं. रणवीर शौरी की अपकमिंग वेब सीरीज 'शेखर होम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. शो में रणवीर शौरी जहां डॉक्टर के रोल में दिखाई देंगे, वहीं केके मेनन शेरलॉक होम्स का इंडियन वर्जन बने दिख रहे हैं. 'शेखर होम' 14 अगस्त को जियो सिनेमा प्रीमियम पर रिलीज होगी, जबकि 'बिग बॉस ओटीटी-3' का फाइनल एपिसोड 2 अगस्त को आएगा.