बिग बॉस 18 के बीते वीकेंड का वार में विवियन डिसेना की क्लास लगी थी. सलमान खान और काम्या पंजाबी ने एक्टर को गेम अप करने को सलाह दी थी. लेकिन लगता है विवियन को सलमान और काम्या की बातें चुभ गई हैं. वीकेंड का वार खत्म होने के बाद विवियन ने अपने दिल की बात कही.