Bigg Boss 18 के विनर Karanveer Mehra की दो शादियां टूटी हैं. दो बार तलाक का दर्द झेल चुके करणवीर अक्सर रिश्ता टूटने के लिए खुद को जिम्मेदार बताते आए हैं. उन्होंने कभी एक्स वाइव्स पर कमेंट नहीं किया है. एल्विश यादव के पॉडकास्ट में करणवीर ने एक्स वाइव्स से माफी मांगी है.