बिग बॉस 18 के प्रीमियर नाइट को यादगार बनाने सेट पर मशहूर कथावाचक डॉक्टर अनिरुद्धाचार्य जी महाराज भी पहुंचे थे. वो कंटेस्टेंट्स और सलमान से बार-बार शादी की बात करते दिखे. लेकिन शो में एक पल ऐसा आया जब सलमान भी शादी का सवाल सुन इरिटेट हो गए.