बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा- आपने एक आदमी (सुशील मोदी) को यह कहते सुना कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता हूं, क्या मजाक है! यह फर्जी है. मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी। क्या वे भूल गए कि हमारी पार्टी ने पूर्व-वीपी चुनावों में कितना समर्थन किया?..उन्हें करने दो मेरे खिलाफ बात करो ताकि उन्हें फिर से पद मिले.