बिहार की 40 सीटों में से 39 पर एनडीए जबकि केवल 1 पर इंडिया ब्लॉक की मौजूदगी रह गई है. लेकिन, एनडीए की चुनौती ये है कि यहां की 40 सीटों के लिए 6 दावेदार हैं. ऐसे में सीटों का बंटवारा थोड़ा मुश्किल होगा. बीजेपी और जेडीयू के अलावा यहां 4 पार्टियां दावेदारी जता रही है.