पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चर्चा में हैं. कारण है उनका एक बयान. दरअसल, शहीदी दिवस के कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा था कि, बांग्लादेश से कोई शरणार्थी हमारे दरवाजे पर दस्तक देगा, तो हम उसे शरण जरूर देंगे. ममता ने इसके लिए संयुक्त राष्ट्र के संकल्प का हवाला दिया, जिसमें कहा जाता है कि कोई भी पड़ोसी मुल्क शरणार्थियों की रिस्पेक्ट करेगा. अब इस बयान को लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी पर हमला बोल दिया है.