बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में दिल्ली के चार मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है...टिकट काटे जाने पर बीजेपी सांसदों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है...टिकट नहीं मिलने पर निराशा जाहिर करते हुए दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि 'कई बार बाहर से आए मेहमानों के लिए नई चादर बिछाई जाती है जबकि घर के लोग पुरानी चादर पर ही सोते हैं'... वहीं चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने टिकट काटे जाने के बाद एक्स पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर राजनीति से दूरी बनाने के अपने फैसले का ऐलान किया है...