तलवार बांटने वाले मिथिलेश कुमार ने कहा, 'सभी दुर्गा पूजा पंडालों में शस्त्र प्रदान किया है. तलवार और रामायण बांटा है. मैंलोगों को हिंसा का पाठ नहीं पढ़ा रहा हूं. हमारे ऋषियों ने शस्त्रों ने सिखाया है कि शस्त्र से असुरों का नाश होता है. सनातन काल से शस्त्रों का इस्तेमाल होता रहा है...'