बीजेपी ने आइकॉनिक कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदारों का इस्तेमाल अपनी एक पोस्ट में किया है...जिसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है... बीजेपी के इस पोस्ट पर अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है... दरअसल बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि पार्टी ने कैसे बीते सालों में जनता के लिए काम किया है... इस बात को जाहिर करने के लिए पार्टी ने आइकॉनिक कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदारों का इस्तेमाल किया... इसे लेकर असित मोदी ने कहा कि 'मुझे इस पोस्ट के बारे में कुछ वक्त पहले पता चला था, मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक है'...