आज सिर्फ सावन का आखिरी सोमवार या रक्षाबंधन ही नहीं है. बल्कि आज आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. आज का चांद एक सुपरमून है. ब्लू सुपरमून (Blue Supermoon). यानी नीला चांद. आइए जानते हैं इस सुपरमून की खासियत...