boAt ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जो एक True Wireless Earbuds है. इसका नाम Immortal Katana Blade है. कंपनी ने इसमें एक स्पेशल साउंड थीम को शामिल किया है, जो सामुराई या फिर कटाना तलवार की याद दिलाता है. यह साउंड इस ईयरबड्स के केस को ओपेन करने और बंद करने पर आता है.