बॉडी बिल्डिंग में दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके संग्राम चौगुले महाशिवरात्रि मनाने कोयंबटूर आदियोगी पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वो सद्गुरु के बहुत बड़े फैन हैं. संग्राम ने कहा कि लोग अच्छा शरीर, बड़ी गाड़ी और पैसे की ख्वाहिश पहले रखते हैं. लेकिन अगर आदमी के पास मानसिक शांति नहीं है तो इन चीजों का कोई फायदा नहीं.