अफ्रीकी देश नाइजीरिया में लगातार मास किडनैपिंग हो रही है. हाल ही में एक हथियारबंद गुट ने 280 से ज्यादा बच्चों को अगवा कर लिया. हफ्तेभर के अंदर अपहरण की ये दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले जंगल गए 2 सौ महिलाओं और बच्चों को उठाया गया था. माना जा रहा है कि अपहरण इस्लामिक चरमपंथी संगठन बोको हराम करवा रहा है.